दलितों, पिछड़ो अल्पसंख्यकों छात्रों नौजवानों, किसानों,की मज़बूत आवाज हैं धर्मेंद्र यादव:- हाफ़िज़ इरफान,
दलितों, पिछड़ो अल्पसंख्यकों छात्रों नौजवानों, किसानों,की मज़बूत आवाज हैं धर्मेंद्र यादव:- हाफ़िज़ इरफान,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा हाफ़िज़ इरफान के मुहल्ला नवादा सहसवान स्थित आवास पर समाजवादी नेता श्री धर्मेन्द्र यादव जी पूर्व सांसद बदायूं का पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कार्यक्रम आयोजित कर जन्म दिन मनाया,इस अवसर पर सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के पुराने निष्ठावान साथी हाफ़िज़ इरफान ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मेंद्र यादव जी हमारे लिए गौरवशाली नेता हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में उतर प्रदेश सरकार से अनेकों सोग़ातें हमारे क्षेत्र को दी हैं मैडिकल कॉलेज, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सहसवान डिग्री कॉलेज,नाधा ब्लाक, अनकै सड़कों का निर्माण, सहित अनगिनत विकास कार्य अमल में आए थे। मुखर वक्ता के रूप में उन्होंने सड़क से लेकर पार्लिमेंट तक दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, छात्रों, मजलूमों के हक़ ओ हुक़ूक़ के लिए अपनी आवाज़ को बुलंद किया, उन्होंने कहा कि आज सांसद जी के जन्म दिन पर हम उनके लिए मुबारकबाद पेश करते हैं,और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं,इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सेलिब्रेशन मनाया और एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इज़हार किया
हाजी निसार साहब,रजी़अहमद राजू , गुड्डू जमशेद खां, शाकिर खां प्रधान, यूसुफ़ मैंबर, अजीम बाबा, दिनेश यादव,विक्रम सिंह यादव, गुलफाम सिंह यादव, गुलज़ार खान मुजीबुर्रहमान अंसारी हकीम नासिर बरकाती इक़बाल अल्वी, हाफ़िज़ अजमल, डॉ मुनाजिर डॉ शारिक नदीम अल्वी जाविद अल्वी, आरिफ अल्वी,सैफुर्रहमान अंसारी, इस्लाम अंसारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।