उत्तर प्रदेश

हरप्रसाद मंदिर में माता रानी की गुफा में भक्त बाबा खाटू श्याम जी की भक्ति में डूबे भक्त, हारे का सहारा — खाटू श्याम हमारा की भक्ति मय हुआ पूरा माहौल,

हरप्रसाद मंदिर में माता रानी की गुफा में भक्त बाबा खाटू श्याम जी की भक्ति में डूबे भक्त, हारे का सहारा — खाटू श्याम हमारा की भक्ति मय हुआ पूरा माहौल,

बदायूं मे सजी माता रानी की गुफा में बाबा खाटू श्याम की भक्ति धूम।

जयकिशन सैनी

बदायूँ। मां वैष्णो माता की गुफा में माता चंद्रघंटा की आरती के साथ दिव्य स्तुति माता की गुफा में अलौकिक तेज से मिलती है मन को शांति। बाबा खाटू श्याम बाबा जी के भक्त आलोक गुप्ता एवं विशाल गुप्ता ने बताया की माता रानी दर्शन के बाद गुफा में बाबा श्याम के दरबार में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जा रही है आज की झाकियों में सुमित अलबेला की ओर से गणेश जी शंकर पार्वती, राम सीता, अघोरी बाबा की झाकियों से मनमोह लिया। 9b374dac fd07 4162 8502 4ac1328d138dहल्द्वानी से आये संगीतकार संजीव सक्सेना ने भगवान के भक्तों को भक्ति रस में डूबो कर भाव विभोर कर दिया भक्त श्रद्धालु, और गुफा में बाबा खाटू श्याम और माता रानी के दर्शन करने सभी लोगो भक्ति में लीन होकर नाचने और गाने को विवश हो। रामसेठी और अनिल ने बताया की खाटू श्याम बाबा का दरबार इतना मनमोहक है की तीन बाणधारी बाबा के भक्त खींचे चले है हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा की धुन दरबार में सबको आंनद से भर देती मन और तन दोनो बाबा के नाम की भक्ति से लोगो आशीर्वाद मिल रहा है भक्त की को भक्ति का ये आनंद आज जो मिल रहा है बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन मात्र से भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण होती है| माता रानी की गुफा में दर्शनार्थी अपने परिवार सहित हजारों की संख्या में पधार रहे है और बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में आते है दर्शनार्थी हर भांति गुफा की दिव्यता को बखान करते है बदायूं शहर के हर कोने लोग माता रानी की गुफा में आते है और पुण्यलाभ अर्जित कर प्रशाद ग्रहण करते है दिव्य और भव्य गुफा में आए श्रद्धालु भक्तिमय हो जाते है झूमते गाते हुए माता रानी के जयकारे लगाते हुए जय माता दी, जय श्री श्याम, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा के बोल बोलते हुए भगवान के दर्शन मात्र उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस मौके पर सेवक युवा मंच संगठन के ध्रुव देव, पंकज, हिमांशु, केशव, ऋषभ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper