Desire group: डिजायर ग्रुप की ताकत हैं। उद्योगपति -संजीव शर्मा
Desire is the strength of the group. Industrialist - Sanjeev Sharma

डिजायर ग्रुप की ताकत हैं। उद्योगपति -संजीव शर्मा
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
आज के दौर में सिद्धांतवादी लोग बहुत कम हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने उसूलो के दम पर ऊंचाइयों तक अपना मुकाम बनाया हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं। प्रसिद्ध व्यक्तित्व के धनी डिजायर न्यूज नेटवर्क, उद्योग पति तथा फिल्म जगत से जुड़े संजीव शर्मा जी, हमारी प्रसिद्ध अभिनेत्री चिनार जी ने फोन पर हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि, संजीब शर्मा जी डिजायर ग्रुप के सिद्धांत एवम सभी समर्पित साथियों की ताकत हैं।
संजीव शर्मा जी, जो डिजायर न्यूज पेपर, पोर्टल, चैनल के प्रधान संपादक हैं। एवम सामाजिक के क्षेत्र , शिक्षा के क्षेत्र में , नए कलाकारों को ऊंचाइयों तक पहुंचा ने उनकी अहम भूमिका रहती हैं। और हमेशा उनके अंदर “सब का साथ ,सब का साथ’ एवम बासुदेव कुटुम्बकम की धारणा रहती हैं। डिजायर न्यूज ग्रुप की जनसंपर्क अधिकारी एवं अभिनेत्री शाह चिनार ने 29मार्च को होने वाले संजीव शर्मा जी के जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं एवम बधाई दी है।