बदायूं में आज आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, रात को पुलिस ने जारी किया डायवर्जन चार्ट।
बदायूं में आज आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, रात को पुलिस ने जारी किया डायवर्जन चार्ट।
शहर में भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा
जयकिशन सैनी
बदायूँ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बदायूं आएंगे। प्रशासनिक अफसर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा का खाका बना लिया है। इसी व्यवस्था के तहत शहर में रूट डायवर्जन किया गया है, जिससे कोई भी वाहन डिप्टी सीएम के काफिले के आसपास न रहे। देर रात एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने व्यवस्था बनाकर गुरुवार सुबह से इसका अनुपालन कराने का निर्देश पुलिस को दिया है।डायवर्जन व्यवस्था आधी रात को 3 बजे से लागू की जाएगी। यहां वीवीआईपी मूवमेंट लागू रहेगी। डिप्टी सीएम के जाने के बाद ही यातायात पहले की तरह चालू होगा।
शहर से उझानी, सहसवान, बिल्सी, कादरचौक व कासगंज की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के अलावा प्राइवेट बसें व अन्य भारी वाहन बस स्टैंड से डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस लाइन चौराहा होते हुए इंद्राचौक, दातागंज तिराहा और खेड़ा नवादा होते हुए बाइपास होते हुए गंतव्य को रवाना होंगे। हल्के वाहनों को भी यही व्यवस्था रहेगी। इन रूटों से आने वाले वाहन लालपुल तिराहे से कोतवाली रोड होते हुए नवादा पहुंचकर वहां से अपना रूट पकड़ेंगे। कलक्ट्रेट रूट पर सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।