उप मुख्यमंत्री का अखिलेश पर निशाना: चुनाव के बाद बीमार हो गए हैं सपा अध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष पर भी किए तीखे प्रहार,
उप मुख्यमंत्री का अखिलेश पर निशाना: चुनाव के बाद बीमार हो गए हैं सपा अध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष पर भी किए तीखे प्रहार,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मैच का उद्घाटन करने के बाद पत्रकार वार्ता की। उनसे जब पूछा गया कि सपा अध्यक्ष उनको कई बार सपा में आने का निमंत्रण दे चुके हैं तो इस पर केशव प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से अखिलेश यादव मानसिक रूप से बीमार हैं।
जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)
बदायूं। उझानी में बाबू जी कल्याण सिंह मेंमोरियल क्रिकेट प्रीमियम लीग का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा और कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीमार हो गए हैं। उनको अपना इलाज करा लेना चाहिए। कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का जो भी नया अध्यक्ष बनता है, वह रिमोट से चलेगा।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली से कार द्धारा केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के साथ उझानी पहुंचे थे। उझानी में उन्होंने महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान में बाबू जी कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट प्रीमियम लीग का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि बाबू जी कल्याण सिंह पूरे प्रदेश और देश के नेता थे। इस क्रिकेट लीग का आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कराया जाएगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मैच का उद्घाटन करने के बाद पत्रकार वार्ता की। उनसे जब पूछा गया कि सपा अध्यक्ष उनको कई बार सपा में आने का निमंत्रण दे चुके हैं तो इस पर केशव प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से अखिलेश यादव मानसिक रूप से बीमार हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। अखिलेश यादव को अपना इलाज करा लेना चाहिए। बसपा को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव पर कहा कि जो भी नया अध्यक्ष बनेगा वह रिमोट से ही चलेगा।