बुलंदशहर में डेंगू बुखार का कहर जारी,100 का आकडा छूने को तैयार 86 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की पुष्टि

समर इडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर
बुलंदशहर
जनपद में जनपद में डेंगू का कहर जारी हम नहीं रहा है मौतों का सिलसिला ।

थाना नरसेना क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर में डेंगू बुखार की चपेट में आने से लगातार मौंतों का सिलसिला अभी थम नहीं रहा । लगातार बारह लोगों की डेंगू ,मलेरिया के शिकार होने से मौत हो गयी दो बुकलाना घुघरावली किरयावली जलालपुर दरावर में बीएससी के छात्र खुर्जा क्षेत्र के गांव सीकरी में अलीगंज थाना में तैनात मोहित की मौत गांव में भय माहौल है ।

फरीदा बागर में रविवार को फिर तीन 65 वर्षीय रामवती पत्नि गंगा सरन को दौलतपुर बुगरासी स्याना से मेरठ में उपचार के दौरान मौत देवेन्द्र का परिवार जहाँगीराबाद में रहता है 48 वर्षीय पत्नि की और फरीदा की50 वर्षीय कमलेश पत्नी खचेडू की बुखार बिगड़ने से मौत और चौकी क्षेत्र के गांव जलालपुर में अनुराग की पत्नी 23 वर्षीय काजल की बुखार से मौत ।

जनपद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही हैं ठोस कदम नहीं उठाये गए तो और भी डेंगू बुखार ,कोरोना की तीसरी लहर की तरफ़ इशारा करते हुए लोगों पर डेंगू कहर भरपा रहा है