जलभराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।

जलभराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
ऊंचागांव। क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में जल भराव से पनप रहे संक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अनेको वार ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी रास्ते को सही नही कराया गया।
विकास खण्ड ऊंचागांव क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में पिछले काफी से समय से मुख्य मार्ग पर जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव के चलते गांव में संक्रमण पनप रहा है। गंाव में लोग बुखार से पीडि़त भी चल रहे है। जिसकी शिकायत अनेको वार ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारियों तक की जा चुकी है। लेकिन जन प्रतिनिधियों की घोर उदासीनता के चलते रास्ते को सही नही कराया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकर्ता विसम्बर, गीता देवी, ब्रजभान सिंह, रामकुमार, कुनाल, पपन, कुलदीप, राजेश देवी, खुशनमा आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।