जिलाधिकारी को आपत्ति पत्र देकर पिछड़ा वर्ग महिला हटा कर कि है अनारक्षित सीट की मांग
जिलाधिकारी को आपत्ति पत्र देकर पिछड़ा वर्ग महिला हटा कर कि है अनारक्षित सीट की मांग
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
स्याना नगर पालिका परिषद, जनपद बुलन्दशहर के अध्यक्ष पद पर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित करने पर शिखर कुमार अग्रवाल पुत्र रंजीत अग्रवाल जवाहरगंज स्याना निवासी ने आपत्ति पत्र दर्ज कर अनारक्षित (जनरल) सीट की प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग शासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी बुलंदशहर से मांग की है
बताते चलें कि नगरपालिका परिषद, स्याना के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित करने की अधिसूचना दिनांक 05.12.2022 को जारी की गयी। जिस पर प्रकाशन की दिनांक से एक सप्ताह के अन्दर आपत्ति यदि कोई है तो दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है।
श्रीमान जी नगरपालिका परिषद, स्थाना का अध्यक्ष पद स्थानीय निकाय निर्वाचन 2017 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित था तथा इससे पूर्व भी वर्ष 2012 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित था, जिसको उक्त विज्ञप्ति से दोबारा भी अन्य पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित किया गया है,
जो कि नियमानुसार नहीं है क्योंकि अध्यक्ष के पदों का आरक्षण सम्बन्धी गजट / उपविधि अनुसार जो कक्ष / निकाय वर्तमान में जिस श्रेणी में आरक्षित है, उसको छोड़कर अन्य कक्ष / निकाय को आरक्षित किये जाने का प्राविधान है, जिसका पूर्णतः उल्लंघन किया गया है। वर्ष 2017 के निकाय निर्वाचन में तो उक्त व्यवस्था / प्रक्रिया लागू की गयी थी. जिसके अनुसार जो अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित था, उसे किसी वर्ग की महिला को आरक्षित नहीं किया गया था।
परन्तु वर्तमान अध्यक्ष पद आरक्षण में नियम विरूद्ध तरीके से मनमाने ढंग से दोबारा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव किया गया है, चूंकि अन्य पिछडा वर्ग महिला को आरक्षित अध्यक्ष पद को छोड़कर उसी अध्यक्ष पद की महिला के लिए आरक्षित किया जाना न्यायहित / नियमानुसार किया जाना चाहिए जो अध्यक्ष पद वर्तमान में आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए न हो. यह शासन आदेश / उपविधि के अनुसार आवश्यक है।
अतः आपसे अनुरोध है कि नगरपालिका परिषद, स्याना, जनपद बुलन्दशहर के अध्यक्ष पद के आरक्षण विषयक गजट / उपविधि अनुसार जो कि वर्तमान में अन्य “पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है, को अन्य पिछडा वर्ग महिला के स्थान पर अनारक्षित करने की मांग की है ।