Trending News

इस तारीख को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, SC के आदेश के बाद हुई तारीख तय

Delhi Mayor's election will be held on this date, date fixed after SC's order

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी को कुछ दिन पहले ही बड़ी राहत दी गई थी. उस राहत के बाद ही अब मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

इस तारीख को होगा चुनाव

आपको बताते चले कि दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी को कुछ दिन पहले ही बड़ी राहत दी गई थी. उस राहत के बाद ही अब मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 22 फरवरी को सुबह 11 बजे MCD सदन में चुनाव होने जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत

वहीँ दूसरी और मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से एलजी वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी गई थी. उस चिट्ठी में कहा गया था कि 22 फरवरी को चुनाव करवाए जाएं. अब उस मांग पर मुहर लग चुकी है और कई रुकावटों के बाद चुनाव होने जा रहे हैं. यहां ये समझना जरूरी है कि दिल्ली की राजनीति में मेयर चुनाव बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की लड़ाई के भेंट चढ़ गया था. तमाम प्रयासों के बावजूद भी चुनाव संपन्न नहीं हो पाए थे.

जानिए किस बात पर था विवाद?

इस पुरे मामले पर पार्टी ने दो टूक कहा था कि संविधान के अनुसार नामित सदस्य वोट नहीं डाल सकते हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में ही फैसला सुनाया और नामित सदस्यों को वोटिंग का अधिकार नहीं दिया गया. कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया था कि 24 घंटे के अंदर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जानी चाहिए. उसी कड़ी में अब 22 फरवरी को मेयर चुनाव होने जा रहे हैं.

आपको बतादें कि वैसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा था कि SC का आदेश जनतंत्र की जीत. SC का बहुत बहुत शुक्रिया. ढाई महीने बाद अब दिल्ली को मेयर मिलेगा. ये साबित हो गया कि LG और बीजेपी मिलकर आये दिन दिल्ली में कैसे ग़ैरक़ानूनी और असंवैधानिक आदेश पारित कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 6 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper