सजने लगी तंबू की सुंदर नगरी, कल होगा शुभारंभ
जनपद अमरोहा की गंगा धाम तिगरी में हर वर्ष ऐतिहासिक मेला लगता है इस बार 4 नवंबर यानी कल मेले का शुभारंभ है और देखते ही देखते मां गंगा के तट पर तंबू की सुंदर नगरी बसने लगी है जहां पर श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा तक प्रवास करेंगे, मेले को जाने वाले श्रद्धालुओं की नेशनल हाईवे और गजरौला तिगरी रोड पर भीड़ लगी हुई है जिसमें श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हुए हैं.
दरअसल आपको बता दें कि मां गंगा की तिगरी की रेती पर हर वर्ष ऐतिहासिक मेला लगता है इस बार यह मेला 8 नवंबर को रहेगा और 4 नवंबर को यानी कल इसका शुभारंभ होगा, मेले में जाने वाले श्रद्धालुओ का ट्रैक्टर ट्राली लेकर सुबह से ही सैलाब उमड़ पड़ा है जिसमें रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ही ट्रैक्टर ट्राली देखने को मिल रहे हैं श्रद्धालु इस मेले को बड़े ही खुशी एवं धूमधाम के साथ इसका भरपूर आनंद उठाते हैं और अपने उत्तरों की शांति के लिए दीपदान भी करते हैं.
त्रेता युग से लगता रहा है तिगरी का मेला
महाभारत युद्ध में मारे गए योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गंगा धाम तिगरी में आकर उनकी आत्मा शांति के लिए दीपदान किया था तब से लेकर अब तक या मेला लगता रहा है और यहां पर आए श्रद्धालु अपने उत पितरों की शांति की थी यहां पर दीपदान करते हैं.
ऐतिहासिक मेले पर सीसीटीवी की नजर
ऐतिहासिक तिगरी मेले पर सीसीटीवी एवं पुलिस की पैनी नजर है जिसमें मेले में एच डी आर एस और बी एस सी में डेरा डाल दिया है मेले का शुभारंभ 4 नवंबर को होगा और लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ही नहीं खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर हैं जिसमें इस मेले पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
मेरे में पहुंचेंगे 25 से 30 लाख से श्रद्धालु
तेरी गंगा मैली में सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य निजी वाहनों में सवार से श्रद्धालुओं का सैलाब तिगरी गंगा तट की ओर उमड़ना शुरू हो गया है और गजरौला चौपला चौराहा से लेकर तिगरी गंगा घाट तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है जिसमें रोड पर देखा जाए तो सिर्फ ट्रैक्टर ट्राली ही देखने को मिल रही है और इस बार मेले में करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे, श्रद्धालुओं ने टेकरी धाम पहुंचकर अपने-अपने तंबू को सुंदर तरीके से सजा कर उन्हें प्रवेश भी शुरू कर दिया है.