इंवर्टर में बिजली का तार लगाने के दौरान करंट लगने से बीएससी के छात्र की मौंत, परिवार में मचा कोहराम
इंवर्टर में बिजली का तार लगाने के दौरान करंट लगने से बीएससी के छात्र की मौंत, परिवार में मचा कोहराम
बदायूं। मोहल्ला संख्या पांच में रविवार को इंवर्टर में बिजली के तार लगाने के दौरान करंट लगने से 19 वर्षीय बीएससी के छात्र हर्षित शर्मा की मौत हो गई। घटना के दौरान वह घर में अकेला था। परिवार वाले उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भी ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। उस वक्त मोहल्ला संख्या पांच निवासी हर्षित शर्मा पुत्र विनीत कुमार अपने घर की दूसरी मंजिल पर रखे इंवर्टर के तार ठीक कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक हर्षित सतेती स्थित डिग्री कॉलेज में बीएससी का छात्र था। हादसे के दौरान कमरे में कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था। इंवर्टर में तार लगाने के दौरान छात्र को करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर कमरे में गिर गया। कुछ देर बाद परिवार वाले कमरे में पहुंचे। तब उन्होंने हर्षित को बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा देखा। उसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। वह तुरंत छात्र को नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत देखकर उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिवार वाले उसे राजकीय मेडीकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले उसके शव को अपने घर ले गए हैं।