अत्यंत दुखद
Bulandshahar news: पंजाब के जालंधर में खंदोई निवासी युवक की मौत।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव निवासी युवक पंजाब के जलंधर में शादी विवाह में काऊंटर लगाने का काम करता था। वहां से बैष्णों देवी दर्शन के लिए गया था। जिसका शव रेल लाइन पर पड़ मिला है।
ये भी देखें
खंदोई निवासी सोनू पुत्र सतपाल उम्र 30 वर्ष पंजाब के जलंधर में शादी विवाह में काऊंटर लगाने का काम करता था। वह काफी समय से वही रह कर कार्य करता था। मंगलवार को वह मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रहा था।
ये भी देखें –
जिसका शव रेल लाइन पर पड़ा मिला। जिसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मौत की सूचना पाकर परिजन वहां पहुंच गए। परिजन उसके शव को उसके पैतृक गांव लाये और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।