कादरचौक थाना क्षेत्र में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

कादरचौक थाना क्षेत्र में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप

JAY KISHAN SAINI

कादरचौक थाना क्षेत्र में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं| कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर पट्टी में सोमवार को 25 वर्षीय महिला प्रियंका का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने बाइक और पचास हजार रुपये की मांग को लेकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदी निवासी रिंकू यादव ने करीब दो साल पहले अपनी बेटी प्रियंका की शादी ग्राम पंचायत मौसमपुर के मजरा पट्टी में रवेंद्र के साथ की थी। रिंकू का आरोप है कि उसकी बेटी के ससुराल वाले शादी के बाद से एक बाइक और पचास हजार रुपये की मांग कर रहे थे। उन्होंने आर्थिक परेशानी के चलते उसके ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की थी। ससुराल वाले प्रियंका को परेशान कर रहे थे।

मौहल्लेवासियों ने दी मायके पक्ष के लोगों को सूचना :-  सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने उसे सूचना दी कि प्रियंका की मौत हो गई है। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। इसकी सूचना पर रिंकू अपने परिवार के साथ पट्टी गांव पहुंच गए। उससे पहले थाना पुलिस आ गई थी। पुलिस ने मोहल्ले वालों की मदद से महिला के शव को फंदे से उतार लिया था। मायके वालों के पहुंचने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। रिंकू ने तहरीर देकर रविंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a comment