आपराध
Bulandshahar news;अमरगढ़ में धर्म कांटे के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।।
अमरगढ़ में धर्म कांटे के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।।

अमरगढ़ में धर्म कांटे के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। कस्बा अमरगढ़ जहांगीराबाद मार्ग परधर्म कांटे सामने ब्रहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अमरगढ़ चौकी पुलिस को दी।युवक की शिनाख्त मुकेश निवासी रोहनग्रान मोहल्ला जहांगीराबाद के रूप में हुई।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिसकी सूचना पाकर परिवार मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।