उत्तर प्रदेश
बिसौली बस स्टैंड पर अज्ञात 80 वर्षीय वृद्ध का मिला शव, सीएचसी के चिकित्सक ने वृद्ध को किया मृत घोषित
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए रेडियोग्राम व्हाट्सएप पर भेजें मैसेज-
बिसौली बस स्टैंड पर अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध का मिला शव, सीएचसी के चिकित्सक ने वृद्ध को किया मृत घोषित
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए रेडियोग्राम व्हाट्सएप पर भेजें मैसेज-
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के बिसौली बस स्टैंड पर एक 80 वर्षीय वृद्ध को संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े होने की सूचना डायल 108 को मिली जिस पर एंबुलेंस वाहन अज्ञात वृद्ध को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने से मृत घोषित कर दिया मृतक वृद्ध की सफेद खिचड़ी दार दाढ़ी है बाल बड़े बड़े हैं एक सफेद नेकर टांगों में पहने हुए है। तथा बॉर्डर की सफेद धोती शरीर से लिपटी हुई है। अज्ञात मृतक वृद्ध के पास कोई भी वस्तु नहीं मिली है। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने अज्ञात मृतक वृद्ध की शिनाख्त हेतु रेडियोग्राम व्हाट्सएप मोबाइल ग्रुप के माध्यम से जगह-जगह सूचना भेजी गई है। तथा शिनाख्त के वास्ते पड़ोसी ग्रामों के ग्रामीणों को व पुलिस मित्रों को लगाकर जानकारी हासिल की जा रही हैI