Amroha news: ढवारसी घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
Amroha news : जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता का शव घर में लटका मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ओगपुरा निवासी ताराचंद पुत्र रामकुवंर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई की पौत्री पूजा की शादी करीब चार वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही गांव दरियापुर तुगन में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नितेश पुत्र खूबचंद के साथ हुई थी। वहीं सोमवार को तीसरे पहर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
यह भी पढ़ें – child support
वहीं,मामले में थाना प्रभारी आरपी शर्मा का कहना है कि फिलहाल मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है और परिजनों की तहरीर तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाए