देश की तरक्की में बेटियां समझे अपनी जिम्मेदारी: संजय शर्मा

– मोदी सरकार ने पहली बार एनडीए में बेटियों के लिए भी खोली राह…
समर इडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर
बुलंदशहर
जहांगीराबाद। देश का नाम रोशन करने व देश की तरक्की में बेटियां भी अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझकर चलें। बेटियों के अंदर तमाम प्रतिभाएं छिपी होती हैं लेकिन आवश्यकता हैं तो उन्हें सिर्फ पहचानने की और उन्हें साकार बनाने के लिए परिश्रम करने की। उक्त बातें दसवीं व बारहवीं कक्षा पास करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने मोहल्ला पाठक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
सोमवार की देर शाम मोहल्ला पाठक स्थित धन्नूमल चौक में एक महाअभियान के अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तीर्ण छात्राओं के स्वागत-सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने इंटर बाद आगे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर परिवार, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ने एनडीए के लिए इस बार छात्राओं की राह भी खोल दी हैं। अब माह नवम्बर में आयोजित होने वाली परीक्षा में छात्राएं भी हिस्सा ले सकेगी। विधायक ने लगभग 80 छात्राओं को घड़ी देकर मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक व विशेष सहयोगी स्थानीय वार्ड सभासद नवीन बंसल, व्यापारी नेता रोहित पहाड़ी व दीपांशु ओझा ने मौजूदा अतिथियों का फ़टका पहनाकर सम्मानित किया। लड़कियों ने काफी आत्मविश्वास के साथ क्षेत्रीय विधायक से एजुकेशनल बात-चीत की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ.सूरजभान माहुर, सूर्यप्रकाश बंसल, दीपक गुप्ता, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री नवल लोधी, राहुल बंसल, रोहित बंसल, कमल अग्रवाल, रोहित गोयल, आकाश वर्मा, मोहित अग्रवाल, संतोष लोधी, रौनक बंसल, अमनदीप मित्तल, आशु गुप्ता, हिर्देश लोधी, आयुष गोयल, इशांत, सोनू बंसल, पिंटल गोयल, के.पी सैनी, राजकुमार लोधी,बबली पाठक, सुधीर पाठक, प्रवीन पंडित, भोलन चाचा,मोनू गोयल आदि लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम में नगर के पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहें।