देवभूमि (उत्तराखंड)

बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि तय, जानिए कब से खुलेंगे कपट

Date of opening of doors fixed in Badrinath Dham, know from when doors will open

जहाँ एक तरफ सभी भक्तो को बेसब्री से इंतज़ार था कि बदरीनाथ धाम में कपाट कब से खुलेंगे लेकिन अब उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ जी हाँ आपको बाटडें कि बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. गुरुवार को नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान बद्री विशाल के कपाट खेलने का मुहूर्त निकाला गया है.

कपाट खुलने की तिथि तय

आपको बतादें कि धार्मिक रीति-रिवाजों से मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय की गई. शीतकाल के बाद श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. पंचाग की गणना का अनुसार, इस साल 27 अप्रैल को प्रात: 7:10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए कपाट खोले जाएंगे. बद्री विशाल का तेल कलश 12 अप्रैल को टिहरी नरेश के राज दरबार नरेंद्र नगर में पिरोया जाएगा और शोभा यात्रा प्रारंभ होगी.

कपाट खुलने की घोषणा हुई

आपको बतादें कि राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की घोषणा की गई है. बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में स्थित है. यह मंदिर हर साल छह महीने (अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच) के लिए खुला रहता है. अलकनंदा नदी के किनारे स्थित बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

बद्री-केदार मंदिर समिति ने क्या कहा?

वहीँ दूसरी ओर बद्रीनाथ मंदिर के कपाट वर्तमान में शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हैं. यह तीर्थ चार प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक है जिसे ‘चार धाम’ कहा जाता है. इसमें यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ भी शामिल हैं. बद्री-केदार मंदिर समिति ने कहा कि नरेंद्र नगर के शाही दरबार में मनाई जाने वाली ‘बसंत पंचमी’ के शुभ अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख तय की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper