कमला प्रोडक्शन के द्वारा आजा नच ले नामक नृत्य प्रतियोगिता की जाएगी

कमला प्रोडक्शन के द्वारा आजा नच ले नामक नृत्य प्रतियोगिता किया जाएगा
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
कमला परिवार आज मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर सहर्ष घोषणा करता है कि आगामी 22 और 23 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय “आजा नच ले” नामक नृत्य प्रतियोगिता को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, आपको बता दूं कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख एक हजार रुपए (1,01,000/–), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को इक्यावन हजार रुपए (51,000/–), तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को इक्कीस हजार रुपए (21,000/–), नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही इनको होम प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली अवधी भाषा की फीचर फिल्म में रोल करने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
स्थान की घोषणा 12 मार्च 2023 को अवधी सिने अवॉर्ड्स समारोह में की जाएगी, इस प्रतियोगिता हेतु उम्र 09 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है, प्रतियोगिता दो समूहों में होगी, जोकि बाल एवं युवा वर्ग में विभाजित की जाएगी, आवेदन केवल दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी ही कर सकते हैं, आवेदन की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2023 है, इसके उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। ईस प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मण्डल अन्तर राज्यीय स्तर का होगा, किसी भी जानकारी के लिए आप सभी निसंकोच व्हाट्सएप्प नम्बर पर किसी भी समय कर सकते है, मैसेंजर और व्हाट्सएप्प कॉल न करें वो कभी भी रिसीव नहीं होगी, कृपया सीधे सीधे कॉल कर सकते है।आवेदन पत्र 27 जनवरी 2023 से कमला निवास, कमलापुरम, सेवई रोड, निकट खुजौली चौराहा, मोहनलाल गंज लखनऊ, उत्तर प्रदेश में उपलब्ध होंगे।