विधुतकर्मी के साथ दबंगों ने की मारपीट
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मी के साथ मार पीटकर करते हुए 36000 रुपए छीनने का मामला सामने आया है। विनय कुमार अमरपुर निवासी दौलतपुर विद्युत उपकेंद्र के कैश काउंटर पर कैश जमा करने कार्य करता है। रविवार को बैंक बंद होने के चलते वह कैश को लेकर अपने गांव अमरपुर जा रहा था। गांव कमालपुर- नरसैना के बीच में दो दबंग लोगों ने उसके साथ मारपीट की विनय कुमार ने 36000 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए विद्युत कर्मी ने थाना नरसैना पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।