आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल एंव जागृति हेल्फफुल फाउडेंशन द्धारा संस्कृतिक प्रतिभा खोज एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल एंव जागृति हेल्फफुल फाउडेंशन द्धारा संस्कृतिक प्रतिभा खोज एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
सहसवान। आमिर अली यूट्यूब चैनल सहसवान व जागृति हेल्फफुल फाउंडेशन की ओर से आंनलाईन टेलेंट बार सीजन 2 का आयोजन किया गया जिसमें नात ए पाक सिंगिंग, डानसिंग , मॉडलिंग ऐक्टिंग मे प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया जीते हुए कलाकारों को प्रमाण पत्र व टा्फी आदि देने के लिए एक प्रोग्राम किया गया।सम्मान समारोह मे चीफगेस्ट फहाद मुस्तफा खांन सिंगर पूर्व सचिव मुयुजिक किलब ऐ.म.यू.अलीगढ़ व विशिष्ट आतिथि डा.यासिर प्रिंस व डा.प्यारे रहे प्रोग्राम के आयोजक आमिर अली ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नए कलाकारों को एवं छुपी हुई प्रतिभाओं को स्टेज देना था। प्रतियोगिता में डांस में विनर आने वाले आजम हुसैन ने स्टेज पर डांस कर सबको हैरान कर दिया इसी दौरान सोहेल रफीक बिल्सी ने अपनी सुरीली आवाज में गाना गाकर प्रोग्राम में चार चांद लगाने का काम किया।
जागृति हेल्पफुल फाउंडेशन एवं आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल की टीम ने चीफ गेस्ट एवं नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया और सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। प्रोग्राम के इश्पोंशर रहे फीरोज सैफी तथा प्रतियोगिता का संचालन अंसार मलिक ने किया।
इस मौके पर कुंवर जमशेद, समाजसेवी शरीफउद्दीन, कसीम सरवर ,गुल मलिक,मनोज महेश्वरी,किशन कुमार उर्फ पप्पू ,एहसान, फैसल, अदीब शैख, सलीम, गुरु अर्जुन, फरहान रजा, आदि मौजूद रहे।
जयकिशन सैनी -ब्यूरो चीफ (समर इंडिया)