शुक्राचार्य गंगा घाट पर उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
शुक्राचार्य गंगा घाट पर उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान| तहसील क्षेत्र सहसवान में बहने वाली गंगा नदी के शुक्राचार्य घाट पर प्रत्येक सोमवार को अपरांह में होने वाली गंगा आरती मैं भक्तजनों का आगमन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है वही फागुन महा के कृष्ण पक्ष प्रथम परवा दिवस पर हुई गंगा आरती से पूर्व क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर गंगा नदी तक पदयात्रा की तथा मंगल गीत गाए इस भव्य आयोजन का नजारा देखने लायक थाlज्ञात रहे बदायूं जनपद के कछला गंगा घाट पर प्रतिदिन शाम को होने वाली गंगा नदी आरती की तर्ज पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास समिति संयोजक तथा संयोजक मंडल सर्वोदय मंडल के संयोजक जय भारत के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक सोमवार को सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी के शुक्राचार्य घाट पर अपराहन 1:00 से 3:00 तक गंगा आरती का आयोजन किया जाता हैl
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास समिति संयोजक तथा संयोजक मंडल सर्वोदय के संयोजक जय भारत द्धारा फागुन मास कृष्ण पक्ष प्रथम परिवार दिवस पर सोमवार को शुक्राचार्य गंगा घाट पर अपराहन में हुई आरती का नजारा देखने लायक था आरती प्रारंभ होने से पूर्व ग्राम डकारा सुकुर्रा टोटपूर करसरी हरदत्तपुर के ग्रामों की ग्रामीण महिलाओं ने सर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए कई किलोमीटर तक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा पर भक्तजनों ने पुष्प वर्षा की तत्पश्चात शुक्राचार्य घाट पर जय भारत द्धारा बड़े गर्मजोशी के साथ पूजा अर्चना के उपरांत गंगा आरती की गई भव्य आरती के आयोजन में भक्तजनों का धीरे-धीरे उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है।भक्तजनों के उत्साह को देखते हुए कार्यदाई संस्था के संयोजक जय भारत ने जानकारी देते हुए बताया अगर भक्तजनों का उत्साह इसी तरीके से बढ़ता रहा तो वह सप्ताह में प्रत्येक सोमवार के स्थान पर प्रत्येक दिन गंगा आरती का कार्यक्रम प्रारंभ करा देंगे कार्यक्रम में मनोज हरवीर चंद्रपाल गंगाराम शीला राजकुमारी पूनम शिव देवी रीता फूलन देवी जहरी ओम श्री पानदेवी सहित अनेक महिलाएं पुरुष उपस्थित थेl