मछली पकडते समय जाल में फंसा मगरमच्छ लोगों में मची भगदड,
मछली पकडते समय जाल में फंसा मगरमच्छ लोगों में मची भगदड,
सर्पमित्र पकड़ कर लाया अपने घर काफी देरी से पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर अहार थाना क्षेत्र के गांव दुलखरा स्थित नहर में बहकर आया मगरमच्छ को ग्रामीण पकड़कर अपने घर ले गए। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के आलाधिकारीयों में हड़कम्प मच गया। और काफी देरी से पहुंचे मौके पर
क्षेत्र में दिन शनिवार की सुबह कुछ युवक दुलखरा, भगवन्तपुर नहर झाल पर जाल लगाकर मछली पकड़ रहे थे। तभी उन्हें वहा एक विशालकाय मगरमच्छ जाल में फंसा। जिसे देख वो वहा से भाग निकले तभी युवक के बुलाने को सर्पमित्र रोहित निवासी दुलखरा को फोन पर नहर में मगरमच्छ होने की सूचना दी।
सूचना पर रोहित अपनी टीम के लोग शिवम राघव पुत्र हरि प्रताप सिंह, भूपेन्द्र राघव पुत्र मोमराज, सुनिल पुत्र लखन सिंह को साथ लेकर नहर झाल पर पहुचा वहा जाकर देखा तो नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ पडा था। जिसको रोहित ने बड़ी आसानी उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसका मुह पर टैप मार कर अपनी मोटरसाइकिल पर रख कर अपने गांव दुलखरा ले गया। जैसे ही गाव में इसकी जानकारी मिली मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ इकटठा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विशालकाय मगरमच्छ को देख उनके होश फाकता हो गए और उच्चाधिकारियों को बुलाने की बात कही। लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे ही आस पास की गांवों की भीड़ दुलखरा गांव की और मगरमच्छ देखने को प्रस्थान करने लगी। जिसको हटाने के लिए पुलिस को बुलाया गया लेकिन काफी समय बीतने के बाद वनविभाग का कोई उच्च अधिकारी मौके पर नही पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों के कहने पर सर्प मित्र रोहित मगरमच्छ मित्र बन उसको बन्द कमरे से बाहर निकाल कर वन विभाग के हवाले कर दिया। अनूपशहर वन रेंजर प्रवेश कुमार एवं डिप्टी रेंजर रहीश मलिक ने सर्पमित्र का धन्यवाद करते हुए मगरमच्छ को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान गंगा नदी में छोड़ दिया
जिसको लेकर विभाग के अधिकारीयों ने ली राहत की सांस ।