शराब बंद कराने को लेकर महिलाओं ने किया

समर इंडिया हसनपुर भरत सिंह
कोतवाली में प्रदर्शन
यूपी के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव शाहपुर कला और करनखाल की महिलाओं ने शराब बंद कराने को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन किया। कोतवाली प्रभारी पीके चौहान ने शराब बंद कराने का आश्वासन देते हुए महिलाओं को घर भेज दिया। आक्रोश महिला महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब की वजह से घर बर्बाद हो रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब का धंधा कुटीर उद्योग बन गया है। तमाम लोग नाजायज शराब बनाकर खुलेआम बेच रहे हैं।
जिससे छोटे बच्चे और युवा पीढ़ी तबाह हो रहे हैं शराबी नशे में बवाल काटते हैं। इधर करनखाल से आई महिलाओं ने बताया कि गांव में जुआ भी चरम सीमा पर है। घर के बर्तन और कीमती सामान बेचकर जुए में लगा रहे हैं। जिससे छोटे बच्चों की शिक्षा पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। पीके चौहान ने सभी महिलाओं की बात को सुनते हुए जल्द शराब बंद कराने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर सभी महिलाएं अपने अपने घर चली गई।