जहाँगीराबाद में चोरों ने तीन दुकानों पर किया लाखों रुपये का माल साफ

,
जल्द होगा चोरी का खुलासा -कोतवाली प्रभारी
कृष्णा जी समर इडिया ब्यूरो चीफ बुलंदशहर
बुलंदशहर
जहांगीराबाद में चोरों के होंसले बुलंद 3 दुकानों पर चोरों ने लाखों का माल किया साफ ।चोरों ने किराना,मेडिकल, जनरल स्टोर को बनाया निशाना,
जहाँगीराबाद के अनूपशहर बाईपास के समीप तीन दुकानों को चोरों ने बनाया अपना निशाना नगदी समेत लाखों के माल पर किया हाथ साफ।

किराना मेडिकल, जनरल स्टोर के स्वामी जगदीश कुमार , संजीव सिंह, शिवकुमार ने बताया कि दुकान हम यथा समय बंद करके गए थे। चोरों ने उपरी मंजिल का गेट तोड़ अंदर आए और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि महज 50 मीटर की दूरी पर ही पुलिस पिकेट मौजूद रहती है। इसके बावजूद भी चोरों ने निडरता दिखाते हुए चोरी को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया है कि जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया ।