उत्तर प्रदेश

क्राइम मुक्त अभियान ,लूटिया चोर परेशान,लोग में खुशी 

Crime free campaign, robbery thief upset, people happy

क्राइम मुक्त अभियान ,लूटिया चोर परेशान,लोग में खुशी

 

 

समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता

 

 

जनपद बुलंदशहर ककोड़ थाना क्षेत्र में चोर चक्के,लूटिया चोर परेशान होकर दम तोडने को मजबूर हो गए ।

कानून व्यवस्था शान्ति बनाने और सख्त कार्यवाही करने में माहिर इंस्पेक्टर प्रताप सिंह व थाना प्रभारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं आम पब्लिक में खुश है जाबांज ईमानदार इन्स्पेटर पहली बार देखने को मिले हैं शायद इसके बारे में शब्द नहीं जो बोले जाएं लोगों का कहना है कि किसान कितने परेशान थे मोटर चोरी पंखा चोरी बाइक चोरी आदि लूट पाट जैसी घटनाओं पर लगा दिया अंकुश ।

 

 

समाजसेवी केपी सिंह देर रात्रि में निकले तो देखा 1:30 बजे रात को स्टिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था ककोड़ चौराहे पर भारी फोर्स तैनात मिली संदिग्ध वाहन चेकिंग करते हुए इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया क्षेत्र में अमन शान्ति बनाये रखने के लिए सख्त कदम किसी भी क्राइम करने वाले को बक्से नहीं जायेंगे व्यापारी ,किसान, जनता खुश है

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper