Bulandshahar :दबंगों से कराई शमशान की भूमि कब्जा मुक्त अधिकारी मौके पर पहुंचे

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Bulandshahar :दबंगों से कराई शमशान की भूमि कब्जा मुक्त अधिकारी मौके पर पहुंचे

AMAN KUMAR SIDDHU

दबंगों से कराई शमशान की भूमि कब्जा मुक्त,अधिकारी मौके पर पहुंचे

 

 

समर इडिया: मनोज कुमार गुप्ता

 

औरंगाबाद के अजीजाबाद शमशान भूमि को दबंगों से कराई कब्जा मुक्त ।

बताते चलें कि नपा कर्मचारियों व अधिकारियों ने नगर के कुछ दबंग लोगों ने बोंगे बिटोरे कूड़ियां डालकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। नगरवासियों की शिकायत पर शुक्रवार को नगर पंचायत औरंगाबाद के प्रशासक अधिकारी अपनी टीमें और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने नपा कर्मचारियों को लगाकर शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया।

नगर के मोहल्ला अजीजाबाद में शमशान की भूमि पर पिछले कई साल से मोहल्ले के ही दबंग लोगों ने बोंगे बिटोरे और कूड़ियां डालकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। नगरवासियों का कहना है कि शमशान की भूमि पर अवैध कब्जा होने की वजह से मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के संबंध में लोगों ने नपा प्रशासन से कई बार शिकायत की थी।

 

 

नगरवासियों की शिकायत पर प्रशासक अधिकारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार शाम अपनी टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होेंने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को लगाकर शमशान भूमि परिसर में रखे बोंगे बिटोरों का हटवा दिया। इस दौरान ही उन्होंने शमशान की भूमि पर पुनः कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस मौके पर बाबू योगपाल सिंह, विजय कुमार, शकील अहमद और थाना पुलिस मौजूद रही।

Leave a comment