नैनीताल अपर माल रोड में कई स्थानों पर दरारें बढ़ी, जानिए वजह
Cracks increased at many places in Nainital Upper Mall Road, know the reason
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि सरोवर नगरी नैनीताल की लोअर मालरोड पर लगातार बढ़ रही दरारों के बाद अब अपर माल रोड की दरारें भी खतरे के संकेत दे रही हैं। पर्यटन सीजन के दौरान दोनों सड़कों पर वाहनों का दबाव रहेगा। ऐसे में यदि समय रहते माल रोड का स्थायी ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो समस्या गंभीर हो सकती है।
आपको बताते चले कि 2018 में लोअर मालरोड का करीब 25 मीटर हिस्सा टूटकर नैनीझील में समा गया था। जिसका पांच साल बाद भी स्थायी उपचार नहीं हो पाया है। इधर, भूमिगत जल का प्रवाह बढ़ने से अपर माल रोड में भी दरारें उभर आई हैं। जो इन दिनों वाहनों का दबाव बढ़ने से चौड़ी होने लगी हैं।
इतना ही नहीं आपको ये भी बताते चले कि शनिवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने माल रोड की दरारों का कोलतार और रेत से अस्थायी उपचार किया।अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि अपर और लोअर माल रोड में कई स्थानों पर दरारें बन गई हैं। जिसके स्थायी उपचार का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। डीएम धीराज गर्ब्याल के अनुसार माल रोड के उपचार के लिए शासन स्तर से जल्द बजट जारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर थराली विधायक और जोशीमठ आपदा में पुनर्वास और विस्थापन के लिए बनी हाई पावर कमेटी के सदस्य भूपाल राम टम्टा ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही निस्तारण का भरोसा भी दिलाया सरकार की ओर से जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर तपोवन के पास ढाक गांव में एनटीपीसी की भूमि पर प्री-फेब्रिकेटेड शेल्टर बनाने का कार्य चल रहा है।