गौ-तस्करों ने काट दिए गोवंशीय पशु, घटना स्थल पर ही छोड़ गए पशुओं के अवशेष,
गौ-तस्करों ने काट दिए गोवंशीय पशु, घटना स्थल पर ही छोड़ गए पशुओं के अवशेष,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। गौ-तस्करों ने रविवार रात खेतिहर इलाके में 2 घूम रहे गोवंशीय पशुओं को मार दिया। तथा उनके अवशेष को मौके पर छोड़ने के साथ ही तस्कर मांस अपने साथ ले गए। इधर, पुलिस दूसरे दिन सोमवार दोपहर तक मामले को दबाए रही। हालांकि अवशेषों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची। फिलहाल अवशेषों को जमीन में दबाने के लिए जेसीबी बुलाकर पशुओं के अवशेषों को दफन किया गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मुरादाबाद हाईवे पर स्थित पीसीएफ गोदाम के पीछे की है। यहां खेतिहर इलाके में रात के समय मांस तस्कर आ पहुंचे। तस्करों ने वहां घूम रहे 3 गोवंश को मार दिया। साथ ही उनका मांस भरकर ले गए। जबकि अवशेष मौके पर ही छोड़ दिए।
रात में भी पहुंची थी पुलिस:- बताया जाता है कि रात में ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो नवादा चौकी प्रभारी सुमित शर्मा बताए गए स्थान पर जा पहुंचे। कुछ देर चहलकदमी करके वहां से लौट आए। चौकी प्रभारी का तर्क था कि अंधेरे और कोहरे के कारण उन्हें अवशेष नहीं मिले हैं। जबकि दूसरे दिन सोमवार सुबह अवशेष मिले तो पुलिस परेशान हो गई।
देखते देखते वहां पर ग्रामिणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों में अवशेष देख आक्रोश पनपने लगा। आनन-फानन में एसएचओ सिविल लाइंस राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुला ली गई है। ताकि अवशेषों को जमीन में दबाया जा सके। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एसएचओ ने बताया, मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।