कोविड टीका लगवाये और राशन पाये

, सघन वैक्सीनेशन अभियान: जिला अधिकारी
कृष्णा जी समर इडिया ब्यूरो चीफ बुलंदशहर
बुलंदशहर
तहसील स्याना बुगरासी में जिला अधिकारी द्वारा निर्देशानुसार सघन वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है जिन राशन उपभोक्ताओं को कोविड टीका राशन से पहले लगवाना होगा ।
कोविड टीका नहीं लगा है तो राशन नहीं मिलेगा ।
वैक्सीनेशन के आयोजन को 20 -11-2021 तारीख से लेकर 25-11-2021 तारीख तक वैक्सीनेशन प्रक्रिया चालू रहेगी इसके अंतर्गत केवल उन्ही राशन उपभोक्ताओ को प्राथमिकता दी जायेगी जिनके पास कोविड प्रमाण पत्र है राशन डीलर शादाव अल्वी उन सब को राशन वितरण कर रहे हैं जिनको टीका लग चुका है ।
वैक्सीनेशंस टीम की व्यवस्था भी राशन डीलर के आसपास ही वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया सभी राशन उपभोक्ता से अपील करते हुए जिनको टीका लग चुका है वह अपना वैक्सीनेशन कार्ड साथ लेकर जाएं जिन को नहीं लगा है वो लोग आधार कार्ड साथ में लाये तुरंत कोविड टीका लगाया जाएगा और उनका वैक्सीनेशन फार्म नेट के द्वारा सबमिट किया जाएगा । डा श्यामला सहित ऊषा रानी पुष्पा सहयोगी राशन डीलर शादाव अल्वी व अन्य लोग उपस्थित रहे