कोतवाली परिसर में लगातार आत्मदाह की कोशिश पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को कर रही बैचेन-
कोतवाली परिसर में लगातार आत्मदाह की कोशिश पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को कर रही बैचेन-
सहसवान। लगतार आत्मदाह की घटनाओं ने अफसरों को बेचैन कर रखा है। एक के बाद एक घटना से पुलिस व प्रशासनिक अफसर हैरत में हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये अब सख्त की योजना तैयार की जा रही है।
आपको बता दे। कि कल शनिवार को सहसवान कोतवाली परिसर में आत्मदाह की एक महीने में दूसरी घटना शनिवार को सामने आयी। छह फरवरी को भी केशों की मढैया निवासी श्रीपाल ने पुलिस की प्रताड़ना से परेशान श्रीपाल ने आत्मदाह किया था। जिसमें इलाज के दौरान उसकी दिल्ली में मौत हो गयी थी। कल शनिवार को पडोसी की प्रताड़ना व पुलिस की लापरवाही के चलते एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास कोतवाली परिसर में किया जिसे बचा लिया गया । आत्मदाह की कोशिश करने की क्षेत्र में चर्चा है। पुलिस द्धारा त्वरित कार्रवाई न करने तथा शिकायत को अनदेखा करने से आहत होकर लोग आत्मदाह की कोशिश जैसे कदम उठाने लगे हैं। जिले में इन घटनाओं ने अफसरों को बेचैन कर दिया है। सहसवान कोतवाली में एक माह में आत्मदाह की कोशिश करने की दूसरी घटना शनिवार शाम को सामने आयी।