कंटेस्टेंट्स को BIG BOSS के घर में SORRY बोलना पड़ा भारी,जानिए फिर क्या हुआ?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बतादें कि इस बार बिग बॉस के नए सीज़न में बिग बॉस के तेवर पूरी तरह से बदले हुए नज़र आ रहे है बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स की हर हरकत पर पहले दिन से ही कड़ी नज़र रखे हुए हैं. बिग बॉस इस सीज़न में कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गए हैं.
बिग बॉस 16 नए ट्विस्ट्स के साथ हुआ शुरू
इतना ही नहीं कंटेस्टेंट की छोटी से छोटी गलती को भी इस बार माफ नहीं किया जाएगा बिग बॉस 16 नए ट्विस्ट्स के साथ शुरू हो चुका है. इस बार बिग बॉस पिछले बाकी सीजन से काफी ज्यादा अलग और अनोखा होने वाला है. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार इस सीजन में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
क्या है बिग बॉस के घर में इस सीजन की पहली नॉमिनेशन
आपको बताते चले कि प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि बिग बॉस के घर में इस सीजन की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया होती है. लेकिन घरवालों को नॉमिनेट करने के बाद टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह उन्हें सॉरी बोल देती हैं. इन तीनों कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सॉरी बोलना बिग बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. ऐसे में बिग बॉस ने बिना देरी करे कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दे दिया.
अब करना पड़ेगा ये काम
बिग बॉस ने गुस्से में कहा इस घर में कुछ महान लोग मौजूद हैं, मैंने उन्हें सॉरी बोलते हुए सुना. बिग बॉस ने इन तीनों को सॉरी बोलने पर सजा दी. बिग बॉस ने कहा कि अगले आदेश तक इन तीनों को घर का सारा काम करना होगा. शो के पहले एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी को लेकर भी घरवालों को झटका दे दिया है.
वहीँ दूसरी ओर नए सीज़न के घर के कैप्टन पर खुद बिग बॉस 24 घंटे नज़र रखेंगे और अगर किसी भी वक्त बिग बॉस को लगा की कैप्टन अपनी ड्यूटी करने से चूक गया है, तो घर में एक रिंग बजेगी और उस कैप्टन को उसी वक्त कैप्टेंसी के पद से हटा दिया जाएगा. ये सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं.