भीमा ठीकरी में किसान की जमीन पर कब्जा कर शुरू किया निर्माण कार्य
भीमा ठीकरी में किसान की जमीन पर कब्जा कर शुरू किया निर्माण कार्य
- भीमा ठीकरी में किसान की जमीन पर कब्जा कर शुरू किया निर्माण कार्य;सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर की कार्यवाही की मांग
हसनपुर
कोतवाली क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान की दबंगई आई सामने। ग्राम प्रधान ने किसान की जमीन पर कब्जा कर शुरू किया निर्माण कार्य। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया। किसान ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग।
बता दें कि पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमाठीकरी का है।रविवार को पीड़ित किसान बदलू ने बताया कि प्रधान ने हमारी जमीन के चक में पांच विषे जमीन का आदेश कराकर पौन बीघा जमीन नपवाई है। जबकि हमारा मुकदमा चल रहा है। जिसमें उन्होंने रविवार को आम के चार पेड़ भी काट डालें। जिसकी सूचना हमने 112 डायल पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई।
वहीं, पीड़ित किसान के साथ ग्रामीणों ने कोतवाली गेट के आगे प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान पर दबंगई के साथ जमीन पर कब्जा कर मकान निर्माण कराने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन करने वालों में बबलू सिंह,राजू सिंह,हेतराम सिंह, राम किशोर सिंह,ऋषिपाल राणा,निरंजन सिंह,वीरपाल सिंह,कमलेश आदि ग्रामीण मौंजूद रहें।
मामलें में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि शिकायत मिली थी कि न्यायालय के आदेश के विपरीत निर्माण कराया जा रहा है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है। बिना न्यायालय के आदेश के विपरीत कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा ।