न्याय के लिए भटक रहा था चकबंदी प्रक्रिया का मारा, डीएम ने बंदोवस्त अधिकारी चकबंदी को टीम बनाकर जांच कराने के दिए निर्देश-
न्याय के लिए भटक रहा था चकबंदी प्रक्रिया का मारा, डीएम ने बंदोवस्त अधिकारी चकबंदी को टीम बनाकर जांच कराने के दिए निर्देश-
बदायूँ। चकबंदी प्रक्रिया के कारण ग्राम मनवा तहसील बिसौली निवासी मुकेश कुमार न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटता हुआ भटक रहा है, परन्तु कई वर्षों से उसे इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। शनिवार को थाना वज़ीरगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह के सम्मुख प्रस्तुत होकर फरियादी ने अपनी व्यथा सुनाई, तो दोनो अधिकारियों ने प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीएम ने मौके पर ही बंदोवस्त अधिकारी चकबंदी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि चकबंदी अधिकारी और बिसौली के नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम बनाकर वास्तविकता उनके सम्मुख प्रस्तुत की जाए और फरियादी को उसका हक दिलाया जाए। इसी थाना समाधान दिवस में नारायण दास वर्मा ने चकरोड पर अवैध कब्जे एवं जिलेदार खां उसकी भूमि पर आलमशेर, भूरे एवं नजाकत द्धारा जबरदस्ती नाली निकालने की शिकायत की।
तत्पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बिसौली पहुंचकर थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। यहां भी भूमि पर अवैध कब्जे एवं चकरोड़ों पर कब्जे से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि इन मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जांच कराई जाए और प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण किया जाए।