एक बार फिर मेघालय के CM बने कॉनराड संगमा, शपथ समारोह में पीएम मोदी शामिल
Conrad Sangma once again became the CM of Meghalaya, PM Modi will attend the oath ceremony
आज का दिन भाजपा के लिए एक बार फिर बड़ा दिन बन गया है जी हाँ आपको बतादें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी प्रमुख कॉनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने हैं। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं।
वहीँ दूसरी ओर आज मेघालय के साथ-साथ नागालैंड में भी नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी गठबंधन सरकार बनने जा रही है। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो दोपहर 2 बजे शपथ लेंगे। दोनों ही शपथ समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे।
माणिक साहा लेने इस तारीख को CM पद की शपथ
आपको बताते चले कि त्रिपुरा में भी माणिक साहा के एक बार फिर विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। माणिक साहा 8 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कल शाम माणिक साहा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। बीजेपी से जुड़े गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं।
दुबारा बने मेघालय में कोनराड संगमा CM
आपको बताते चले कि पीएम मोदी आज मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 59 में से 26 सीट पर अपनी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) प्रमुख संगमा मंगलवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी कोहिमा रवाना हो जाएंगे
आपको बतादें कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। वह राजभवन में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मोदी के दौरे से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी कोहिमा रवाना हो जाएंगे।