सीएम धामी के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन, फिर हुआ ऐसा
Congress workers protested during CM Dhami's program, this happened again

उत्तराखंड से एक बाद खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाने पर बीस से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम होते शामिल
वहीँ दूसरी और आपको बताते चले कि विकासनगर कालसी में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहुंचना था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह हेलीकॉप्टर से कालसी स्थित सेना के हेलीपेड पहुंचे और यहां से कार से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए
आपको बतादें कि कालसी गेट पर पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। उधर विकासनगर की ओर से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर हरिपुर में उन्हें हिरासत में ले लिया। बीस से ज्यादा कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं। झंडे दिखाने वालों में कांग्रेस और आर्यन छात्र संगठन के युवा शामिल हैं।