Trending News

कांग्रेस के सांसद बोले अडानी पर चर्चा नहीं करने पर होगा सदन में हंगामा

Congress MP said there will be uproar in the House if Adani is not discussed

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज अडाणी समूह को लेकर चर्चा की मांग की जा सकती है. वही दूसरी ओर संसद में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. यहां पर वह अडानी मामले को लेकर रणनीति बनाने पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को लेकर चल रही है.

इतना ही नहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद ने कहा कि अगर आज सदन अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
अडानी का नहीं, पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया.

आपको बताते चले कि CPI(M) के सांसद एलामारम करीम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एक उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है, उन्होंने इस पर चर्चा करने की मांग को लेकर नोटिस दिया है.

वहीँ दूसरी और शिवसेना सांसद (उद्धव ठाकरे गुट) प्रियंका चतुर्वेदी ने नियम 267 के तहत एलआईसी, एसबीआई, आदि की होल्डिंग के ओवरएक्सपोजर की कथित घटनाओं के आलोक में तत्काल सार्वजनिक महत्व के मामले पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. संसद सत्र में भाग लेने के लिए बीजेपी नेताओं का संसद पहुंचना जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper