कांग्रेस नेता पी चिदंबरम बोले बजट में आर्थिक मंदी पर दिया जाए ध्यान
Congress leader P Chidambaram said that attention should be given to the economic slowdown in the budget
बजट को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा है वहीँ दूसरी ओर इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि आगामी बजट 2023 में, केंद्र सरकार को दूसरे मुद्दों के साथ-साथ आर्थिक विकास पर वैश्विक मंदी के असर, गिरते निर्यात और भारत के चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को संबोधित करने पर ध्यान देना चाहिए।
आपको बतादें कि पूर्व वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि 2023 के केंद्रीय बजट को खपत में गिरावट के खतरे पर ध्यान देना चाहिए, जिससे उच्च बेरोजगारी दर और इंफ्लेशन को देखते हुए जीवन स्तर कम हो सकता है। आर्थिक सर्वेक्षण 2023 से यह जानकारी मिली है कि अप्रैल-नवंबर के दौरान म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो में सालाना आधार पर 72 फीसदी की गिरावट आई है।
वहीं दूसरी ओर पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023 की अप्रैल-नवंबर के दौरान म्यूचुअल फंड्स में सिर्फ 70,000 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो हुआ है। इसके पहले, वित्तीय वर्ष 2022 की अप्रैल-नवंबर के दौरान भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने 2.5 लाख करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो देखा था। इस दौरान, ग्रॉस इनफ्लो 58.6 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि रिडेम्प्शन 56.1 लाख करोड़ रुपए रहा।
इतना ही नहीं महामारी और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण कमोडिटी के वैश्विक संकट में कमी आने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के अगले दशक में तेजी से बढ़ने की संभावना है। बैंकिंग, नॉन-बैंकिंग और कॉरपोरेट क्षेत्र की बैलेंस सीट में सुधार के साथ ताजा लोन साइकिल शुरू हुई। पिछले कुछ महीनों में बैंक लोन में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी से ये पता चला है।