तीन दिवसीय कलाकृति उत्सव प्रदर्शनी समारोह का समापन।
तीन दिवसीय कलाकृति उत्सव प्रदर्शनी समारोह का समापन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय कलाकृति उत्सव प्रदर्शनी समारोह का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू राणा सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर रहे जिन्होंने बच्चों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें ऊंचागांव ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापक एवं अध्यापिकों ने भी हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राणा पीसीएस सिटी मजिस्ट्रेट नए बच्चों की कलाकृतियों को देखकर बच्चों को प्रोत्साहित किया
और उनका मनोबल बढ़ा है एवं विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका ओं का भी धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी बच्चों के साथ इसी प्रकार से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर आते रहे जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें। कला प्रदर्शनी की आयोजक एवं डाइट की प्रवक्ता डॉ मीनाक्षी ने बताया
कि कला प्रदर्शनी में जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा ने छात्र-छात्राओं को कलाकारी को देखकर उनको बधाई दी और उन को प्रोत्साहित भी किया साथ ही शिक्षकों द्वारा बनाई गई पेंटिंग पेंटिंग को भी खूब सराहा प्राचार्य डाइट विमलेश विजय श्री द्वारा सभी शिक्षकों और बच्चों को प्रदर्शनी में भागीदारी करने पर बधाई दी। इस कार्यक्रम में बच्चों एवं अध्यापिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डायट प्रवक्ता ललित यादव एवं तरन्नुम जहां वंदना दुबे और ऊंचागांव ब्लॉक क्षेत्र के मौजपुरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी कमालपुर से मेघा नरेंद्रपुर विद्यालय से प्रीति कुमारी मौजूद रहीं।