मानवाधिकार आयोग से की शिकायत,आसफपुर में दे दिए अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

मानवाधिकार आयोग से की शिकायत,आसफपुर में दे दिए अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास

JAY KISHAN SAINI

मानवाधिकार आयोग से की शिकायत,आसफपुर में दे दिए अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास

बदायूं। आसफपुर इलाके में एक शिकायत पर जांच करने पहुंचे डीडीओ (जिला विकास अधिकारी) श्वेतांक पांडेय को कई अनियमिताएं मिलीं। साथ ही कई अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने का मामला सामने आया है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।आसफपुर निवासी रामस्वरूप ने मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को शिकायत की थी कि उसे प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया है जबकि गांव में अपात्रों को आवास दे दिया गया है। इसके अलावा पंचायत भवन, श्मशान और आरआरसी के निर्माण में घोटाला किया गया है।कल मंगलवार को डीडीओ श्वेतांक पांडेय इसकी जांच करने आसफपुर पहुंचें। उन्होंने गांव में 45 लाभार्थियों की जांच की।

इस दौरान करीब 10 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने का मामला प्रकाश में आया। इसके साथ ही पंचायत भवन, श्मशान और आरआरसी सेंटर के निर्माण में वित्तीय अनियमिताएं मिलीं। डीडीओ ने बताया कि निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराई जाएगी।उसके बाद वह अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेंगे। तभी इस मामले में कार्रवाई होगी।

Leave a comment