लग्जरी गाड़ी पर हूटर लगाकर गुंडई की शिकायत आई सामने, वीडियो के साथ पुलिस को किया ट्वीट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,
लग्जरी गाड़ी पर हूटर लगाकर गुंडई की शिकायत आई सामने, वीडियो के साथ पुलिस को किया ट्वीट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,
बदायूं। लग्जरी गाड़ी पर हूटर लगाकर गुंडई करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर शिकायत की गई है। पुलिस गाड़ी की तलाश में लगी हुई है। चालक और गाड़ी मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।मामला बिसौली कोतवाली इलाके का है। यहां रहने वाले अरविंद यादव ने यूपी पुलिस और बदायूं पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके इलाके में एक लग्जरी गाड़ी पर एक शख्स हूटर बजाता हुआ घूमता है। गाड़ी में लोग नशे में धुत होते हैं। इलाके भर के लोगों को परेशान करते हैं। उनकी शिकायत पर बिसौली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।बताया जाता है कि जिस गाड़ी और उसके चालक की शिकायत की गई है, वह इलाके के लक्ष्मीपुर वार्ड की जिला पंचायत सदस्य के परिवार का है। पुलिस भी इसकी पुष्टि कर रही है। हालांकि गाड़ी किसके नाम है, यह आरोपी के पकड़े जाने पर स्पष्ट होगा। एसएचओ बिसौली संजीव शुक्ला ने बताया कि गाड़ी की तलाश कर रहे हैं। वीडियो के आधार पर जांच जारी है। चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।