Xiaomi 13S को कंपनी इस साल नहीं करेगी लॉन्च : CEO
Company will not launch Xiaomi 13S this year: CEO
हाल ही में Xiaomi कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Xiaomi 13 सीरीज को अभी हाल ही में चीनी बाजार में उतारा गया है। कंपनी इसे अगले सप्ताह MWC 2023 में ग्लोबली लॉन्च करेगी। मिली जानकारी के अनुसार Xiaomi 13S को कंपनी इस साल लॉन्च नहीं करेगी। पहले भी यह खबर सामने आई थी कि कंपनी इस साल Xiaomi 13S की जगह Xiaomi 13T लॉन्च करेगी।
वहीँ दूसरी ओर इस रिपोर्ट पर कंपनी के CEO ने मुहर लगा दी है। Xiaomi के CEO ली जून ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर कंफर्म किया है कि Xiaomi 13 सीरीज का कोई अपग्रेड अभी नहीं आएगा। Xiaomi 13 सीरीज के चीनी वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
कितनी है इस स्मार्टफोन की कीमत
आपको बतादें कि इस स्मार्टफोन सीरीज को EUR 999.90 (लगभग 88,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत EUR 1,299.90 (लगभग 1,14,700 रुपये) हो सकती है। Xiaomi 13 सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में आ सकते हैं।
जानते है इसके फीचर्स के बारे में
अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह सीरीज 6.73 इंच के 2K OLED डिस्प्ले के साथ आ सकती है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आएगा। शाओमी की यह सीरीज 12GB LPDDR5X RAM और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।
जानते है इस स्मार्ट फ़ोन के बैटरी के बारे में
अगर हम इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 50MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा।