कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने संभाला पदभार, कहा- हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा योजनाओं का लाभ,
बरेली। बरेली मंडल की नवागत कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार शाम करीब पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचकर पदभार संभाला। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं ही उनकी प्राथमिकताएं हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के सभी कामों को समय से कराएंगे। होली सौहार्दपूर्ण तरीके से हो इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील भी की और कहा कि तैयारियों को लेकर बैठक करेंगी।
विकास कार्यों की ली जानकारी:- उन्होंने कहा कि जल्द ही मंडल के बाकी जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वयता के साथ काम किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने डीएम शिवाकांत द्विवेदी, बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स व सीडीओ जग प्रवेश के साथ बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली।
2008 बैच की आईएएस सौम्या हाल में बलिया में डीएम के पद पर तैनात थी। शासन ने 27 फरवरी को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार को बाध्य प्रतीक्षा पर भेजने के बाद इनका स्थानांतरण बरेली कमिश्नर के पद पर किया है। इससे पहले वह कानपुर में एसडीएम, महाराजगंज में सीडीओ डीएम के पद पर रही हैं। इसके बाद कानपुर केस्को में बतौर एमडी और डीवीवीएनएनल में प्रबंध निदेशक रह चुकी हैं।
लगातार तीसरी महिला कमिश्नर हैं सौम्या अग्रवाल:- सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को कमिश्नर के पद पर पदभार संभाल लिया। बरेली में कमिश्नर के पद पर लगातार तीसरी महिला अधिकारी की तैनाती हुई है। दस जून 2022 को कमिश्नर आररमेश के तबादले के बाद सेल्वा कुमार जे ने बतौर कमिश्नर पदभार संभाला था। दो अक्टूबर को उनका तबादला मेरठ कमिश्नर के पद पर हुआ और बरेली में सारिका मोहन को कमिश्नर के पद पर भेजा गया। वह चार्ज लेने नहीं आईं तो केंद्र में तैनात रहीं संयुक्ता समद्दार को बरेली का कमिश्नर बनाया गया। 27 फरवरी को शासन ने संयुक्ता समद्दार को कमिश्नर पद से हटाकर बाध्य प्रतीक्षा पर भेज दिया। इसके बाद दो मार्च को सौम्या अग्रवाल ने कमिश्नर का पदभार संभाला।