(सराहनीय कार्य) वजीरगंज थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का किया भंडाफोड़, ऑटोलिफ्टर गैंग के चार चोर किए गिरफ्तार

(सराहनीय कार्य) वजीरगंज थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का किया भंडाफोड़, ऑटोलिफ्टर गैंग के 4 चोर किए गिरफ्तार
चोरी की 12 बाइकों समेत तमंचा बरामद, दो कटी हुई बाइक भी चोरों के पास से हुई बरामद,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। वजीरगंज थाना पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 बाइकें बरामद हुई हैं। जबकि दो कटी हुई बाइक भी मिली हैं। उनके पार्ट्स भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा शातिरों के पास से एक तमंचा व कारतूस भी मिले हैं।आरोपी बिसौली व वजीरगंज इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के तहत मुकदमा कायम कर लिया। जबकि चालान के बाद कोर्ट ले जाने से पहले उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह के सामने पेश किया। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरे मामले का अनावरण किया है। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह ने एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व सीओ बिसौली पवन कुमार के साथ पकड़े गये ऑटोलिफ्टर गैंग के गिरोह का खुलासा किया है। बताया तीन दिन से पुलिस इन चोरों के पीछे लगी थी। एक बाइक मिस्त्री से मिलकर बाइकों को काटकर बेचने का भी काम कर रहे थे। मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम मई थाना बिसौली, मोहम्मद अलीम खान उर्फ पप्पू पुत्र सलीम खान निवासी ग्राम बगरैन थाना वजीरगंज, आदिल पुत्र मेहंदी हसन निवासी अख्तरा थाना वजीरगंज, आशिक मिस्त्री पुत्र लाल मियां निवासी ग्राम चंदपुरा थाना बिसौली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान शातिर चोरों की निशानदेही पर चोरी की गयी 12 बाइक बगरैन सैदपुर रोड एक कोल्डस्टोर के फील्ड में बरामद की गयी। दो बाइक कटी हुयीं पकड़े गये मिस्त्री के यहां से मिलीं हैं। अभियुक्त पुष्पेंद्र के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किये गये। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाइकों को इस तरह लगाते थे ठिकाने:- पकड़े गये अभियुक्त कई सालों से बदायूं सहित आसपास के जिलों से बाइकों को चुराकर एक स्थान पर रख देते थे। धीरे-धीरे ग्राहक खोजकर विशेषकर देहात क्षेत्रों में दूध बेचने वाले, राजगीर का काम करने वाले व कबाड़ बेचने वाले आदि को कम दाम मे बेच देते थे। ग्राहक की मांग पर बाइक को काटकर उसका पार्टस अलग अलग करके बेचते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रूपये का दिया इनाम:- प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय के साथ एसआई राजवली सिह, सुशील कुमार विश्नोई, हेडकांस्टेबल राधेरमन सिह, कांस्टेबल अंकित कुमार, विजेन्द्र सिह, अमरजीत सिह, आकाश कुमार सहित पूरी टीम को 10 हजार रुपये के इनाम दिया।