(सराहनीय) बिखरते परिवार को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूँ पुलिस
बदायूँ। रिजर्व पुलिस लाइन्स, बदायूँ में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोग से प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र तथा मौजूद समस्त काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधि/कर्म0 गण द्वारा परिवारिक समस्याओं की कुल 12 फाईलें लगायी गयी जिनमें से 11 फाइलों की काउंसलिंग हुई, जिनमें से फाइलों मे 02 समझौता, 02 फाईलो को निरस्त किया गया कुल 04 फाइलों का निस्तारण हुआ। शेष फाईलों में अग्रिम तिथि दी गयी एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया जिनमें 02 परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हे समझाकर मन की कटुता को दूर करते हुए दोनो पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया, जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है। उन्हें अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया।