Trending News

एक बार फिर हुई ठंड की वापसी, Delhi NCR में इस दिन हो सकती है बारिश

Cold returns once again, it may rain in Delhi NCR on this day

जहाँ एक तरफ बदलते मौसम के मिजाज़ को देखते हुए ऐसा लग रहा था की अब मौसम खुल जाएगा और सर्दी से राहत मिलेगी वहीँ दूसरी ओर उत्तर भारत समेत दिल्ली में आज सुबह फिर एक बार ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली थी.

वहीँ दूसरी ओर मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है जिस कारण फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने के संकेत हैं. जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप फिर देखने को मिलेगा.

इतना ही नहीं इसके अलावा राजधानी समेत मैदानी इलाकों में भी इन दोनों दिन हल्की बारिश या फिर बादल छाए रहने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का सर्वाधिक था. भारत मौसम विज्ञान के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आपको बताते चले कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया. जब शून्य से 50 के बीच एक्यूआई होता है तो अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eighteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper