कोच राहुल द्रविड़ ने पुजारा को कहीं ये बड़ी बात, तो खुश हुए……..
Coach Rahul Dravid said this big thing to Pujara, then he was happy.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आ रही ही जिसमे आपको बतादें कि खिलाड़ी के तौर पर जुझारूपन और लंबे करियर के लिए अपनी पहचान बनाने वाले राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की दहलीज पर खड़े अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिए कौशल के साथ समर्पण की भी जरूरत होती है.
पुजारा के नाम है इतने शतक
इतना ही नहीं पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 100 टेस्ट मैच के आंकड़े को छुएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 साल बिताने वाले पुजारा के नाम 7000 से ज्यादा रन और 19 शतक दर्ज हैं. वह 100 टेस्ट मैच की उपलब्धि छूने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे.
खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि
वहीँ दूसरी ओर भारत के लिए महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले द्रविड़ ने कहा यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. आपको प्रतिभा की जरूरत है लेकिन आपको बहुत सी अन्य चीजों की जरूरत है. यह आपकी खेल की लंबी उम्र और कई अन्य चीजों का प्रतिबिंब है.
रखना होगा पुजारा को आत्मविश्वास
आपको बताते चले कि जब कोई खिलाड़ी लगभग डेढ़ दशक तक शीर्ष स्तर पर होता है, तो उसे मैदान के अंदर और बाहर बहुत सारे सवालों का सामना करना पड़ता है। द्रविड़ को लगता है कि राजकोट के पुजारा ने ऐसी परिस्थितियों को आत्मविश्वास के साथ संभाला है. भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेलने वाले द्रविड़ ने कहा जब आप 100 मैच खेलते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता कि आपने उतार-चढ़ाव न देखा हो. आपको बाधाओं को पार करना होता है और जब आप अलग तरह की गेंदबाजी का सामना करते हैं तो दर्द को सहन करने की आवश्यकता होती है.