आपराधउत्तर प्रदेश

सीओ सीटी ने पुलिस टीम के साथ अजंता होटल में की छापेमारी, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले 5 जोड़े,

सीओ सीटी ने पुलिस टीम के साथ अजंता होटल में की छापेमारी, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले 5 जोड़े,

जयकिशन सैनी

बदायूं। रोडवेज डिपो तिराहे पर बने होटल अजंता में आज शुक्रवार दोपहर पुलिस ने रेड मार दी। यहां पांच युगल आपत्तिजनक हालत में कमरों में मिले हैं। फिलहाल पुलिस सभी को थाने ले गई है। वहीं होटल का एंट्री रजिस्ट्रर समेत स्टाफ के कुछ लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस थाना सिविल लाइंस में सभी से पूछताछ कर रही है। दोपहर लगभग 3 बजे सीओ सिटी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने होटल अजंता पर छापामारी की। सीओ को यहां देह व्यापार की सूचना मिली थी। सिविल लाइंस व सदर कोतवाली पुलिस के साथ साथ पूरे होटल की घेराबंदी के बाद टीम भीतर दाखिल हुई तो स्टाफ में भी हड़बड़ी मच गई।Capture 5पुलिस ने एंट्री रजिस्ट्रर समेत कमरा बुकिंग करने वालों के दस्तावेज देखने के बाद कमरे खुलवाने के लिए वेटरों को आगे किया। कमरे खुले तो वहां आपत्तिजनक स्थिति में लोग मिले। महिला सिपाहियों की निगरानी में पांचों जोड़ों को बाहर लाया गया और पुलिस उन्हें सीधे थाने ले गई। सीओ सिटी ने बताया कि फिलहाल इन सभी से पूछताछ चल रही है। दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी कर रहे हैं। कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper