हसनपुर थाना समाधान दिवस में सीओ व एसडीएम ने शिकायतें सुनी आठ शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण
हसनपुर थाना समाधान दिवस में सीओ व एसडीएम ने शिकायतें सुनी आठ शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण करा दिया बाकी के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।
हसनपुर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगर की कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। जहां सीओ अभिषेक कुमार यादव एवं एसडीएम विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में फरियादियों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई है। इस दौरान मौके पर आईं शिकायतें सुनने के साथ ही तत्परता से संबंधित को शिकायतों का समाधान किए जाने का निर्देश दिए हैं।
वहीं मामले में अपराध निरीक्षक जितेंद्र वालियान ने बताया कि कुल आठ शिकायतें प्राप्त की गई हैं जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। और बाकी पांच शिकायतों के लिए मौके पर पुलिस एवं राज्य समेत संबंधित विभाग की टीम भेजी गई है। इस अवसर पर पुलिस राजस्व समेत फरियादी मौजूद रहे।