देवभूमि (उत्तराखंड)

CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में गढ़वाल भातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया।

CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में गढ़वाल भातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया।

समर इंडिया

इस अवसर पर उन्होंने ‘समलौंण’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस तरह के मेले एवं कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति, गायन, नित्य के बारे में पता चलता है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों से अपनी संस्कृति के बारे में जानना चाहिए,

313404237 434053082231062 2972642586547194040 n

साथही उसे विरासत के तौर पर आगे बढ़ाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में भूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने केदारनाथ धाम की पावन भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का बताया था, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, सुंदरलाल सेमवाल, जयपाल सिंह, डॉ. कमल घनशाला सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper